Friday, 30 December 2011

ऐसा क्यूँ करते है लोग ?

ये लोग कितने अजीब है !
जो लोग अमीर है !

गरीबी को जानते नहीं !
गरीबो की पहचानते नहीं !

मेहनत नहीं है धर्म इनका !
खून चूसना कर्म है इनका !

ये जो लोग अमीर है !
कितने अजीब है !

अपनी ही दुनिया में रहते है !
नहीं किसे की सुनते है !


अब्दुल हई

2 comments:

  1. ये लोग अजीब है!!!

    ReplyDelete
  2. Because!!!!!!
    अपनी ही दुनिया में रहते है !
    नहीं किसे की सुनते है !

    ReplyDelete